क्लैट किस भाषा में होता है (CLAT kis bhasha me hota hai)
क्लैट परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी भाषा है, इस तरह क्लैट का किसी और भाषा में आयोजन किए जाने का औचित्य नहीं बनता। अंग्रेजी भाषा का एक खंड भी पेपर में होता है। इससे पता चलता है कि क्लैट में सफलता पाने के लिए अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी अति आवश्यक है।